
अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई देवी सहाय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ठेलेवाले को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त की है जब एएसआई सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे और ठेलेवालों को वहां से हटाने को कहा।
पीड़ित ठेलेवाले सतवीर ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जाने की बात कही तो एएसआई ने उसके साथी आकाश को थप्पड़ मार दिया। एएसआई पर गल्ले से 5000 रुपए निकालने का भी आरोप लगाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के अन्य ठेलेवाले थाने पहुंच गए और आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है।
Published on:
24 Oct 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

