
Alwar News : सरिस्का टाइगर रिजर्व के आसपास सरकारी जमीन पर बने होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि को गिराने के निर्देश प्रशासन ने जारी कर दिए। पहले संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद संबंधित एसडीएम अतिक्रमण हटाएंगे। पहले चरण में कार्रवाई की जद में 100 से ज्यादा होटल आ रहे हैं।
इस निर्देश के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। नदी, नाला, पहाड़, सिवायचक की जमीन पर रिसॉर्ट चल रहे हैं। कुछ जगह जमीन खरीदी गई है लेकिन खाली है। इन सभी का कब्जा हटाया जाएगा। सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने पिछले माह सरिस्का के आसपास के एरिया का भ्रमण किया था। टीम ने पाया कि राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, बानसूर, नारायणपुर उपखंडों में कई होटल चल रहे हैं। कई निर्माणाधीन हैं।
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकारी जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के स्तर से ही सभी कार्रवाई होनी है। वही सक्षम अधिकारी हैं। फोर्स से लेकर अन्य मदद की जहां आवश्यकता होगी, वह मुहैया कराएंगे।
-वीरेंद्र वर्मा, एडीएम प्रथम
Published on:
30 Jul 2024 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

