
एआई से बनाई गई तस्वीर
अलवर में पुलिसकर्मी की ओर से ठेला संचालक और उसके बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। एएसआई ने ठेला संचालक के बेटे के थप्पड़ जड़ दिया, जिससे उसके मुंह से ब्लड आने लग गया। घटना का एक वीडियो भी शेयर हो रहा है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। निजी बैंक के यूनिट हेड आकाश सैनी और उनके पिता ने एनईबी थाने के एएसआई पर अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित आकाश के पिता सत्यवीर ने बताया कि वे फास्ट-फूड का ठेला लगाते हैं, वे रात करीब 10 बजे सामान को समेटकर बेटे के साथ ठेला लेकर जाने वाले थे, तभी एक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में आया और बिना बताए गाली-गलौज की। एएसआई ने कहा कि कि यहां से ठेला हटाओ। हमने कहा कि जा ही रहे हैं, लेकिन एएसआई ने लगातार अपशब्द कहे।
सत्यवीर ने बताया कि जब उनका बेटा आकाश पुलिसकर्मी की हरकत का वीडियो बनाने लगा, तो वह भड़क गया और अचानक थप्पड़ और लात मारने लगा। मारपीट के दौरान आकाश के मुंह से खून निकल आया। इसी बीच थप्पड़ लगने के बाद आकाश ने भी गुस्से में गाली गलौज की। इसके बाद एएसआई आकाश को पकड़कर थाने ले गया और 151 में बंद कर दिया। जबकि देवी सहाय वहां हमें धमकाने के बहाने पैसा वसूलने आया था
आकाश ने कहा कि एएसआई शराब के नशे में था। पूरी घटना का वीडियो अब सामने आ चुका है, जिसमें एएसआई द्वारा की गई मारपीट और बदसलूकी साफ नजर आ रही है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन लोगों में पुलिस की इस हरकत को लेकर गहरा आक्रोश है। वहीं मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है। ऐसे में अब मामले में पुलिस कार्रवाई होना माना जा रहा है।
Published on:
24 Oct 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

