3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mahakumbh 2025 : फ्री में देखिए वाटर लेजर लाइटिंग-शो, जानिए डिटेल्स

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में यमुना नदी के तट पर शाम को सात बजे से 9 बजे तक लेजर लाइट शो का आयोजन हो रहा है। ये शो श्रद्धालुओं के लिए फ्री है।

water laser lighting show
लेजर लाइटिंग शो का फाइल फोटो

Mahakumbh 2025 : अगर आप प्रयागराज कुंभ जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां महाकुंभ में आप भव्य लेजर लाइट-शो का आनंद फ्री में ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिवार को महाकुंभ में इस विशेष लेज़र वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड-शो का उद्घाटन हुआ। इस शो का आयोजन पर्यटन विभाग के निर्देशन में हो रहा है। इस शो को देखने के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

यमुना के तट पर हो रहा शो

ये शो यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के काली घाट पर आयोजित किया जा रहा है। इस शो की खास बात ये हैं कि इसमें लेजर लाइट के जरिए पानी की स्क्रीन पर छवियां दिखाई जाती हैं। इस शो में महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक कथाओं को दिखाने की कोशिश की गई है। टेम्फलो सिस्टम की ओर से तैयार इस शो में आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। इस शो को देखने के बाद आपको कुंभ का इतिहास और प्राचीनता के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।

फ्री में देख सकेंगे शो ( Mahakumbh 2025 )

अच्छी बात ये है कि कुंभ में आने वाले भक्तों के लिए ये शो बिल्कुल फ्री है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इस शो का मुफ्त में आनंद ले सकते हैं। शो का समय हर रोज शाम 7 से 9 बजे तक रखा गया है। शो की अवधि 45 मिनट है। शो देखने वाले श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, ये शो एक अच्छी पहल है, इससे संस्कृति व परंपरा के संरक्षण होता है। नई पीढ़ी को आधुनिक अंदाज में महाकुंभ के गौरव को दिखाने और सुनाने का अवसर है। टेमफ्लो सिस्टम के डायरेक्टर बाल मुकुंद माहेशवरी ने बताया कि ये शो उनकी कंपनी के लिए भी गर्व और सम्मान का विषय है। पर्यटन विभाग का कहना है कि ये वॉटर स्क्रीन शो दर्शकों को मंत्रमुग्ध तो करेगा ही साथ ही उन्हे प्रयागराज और महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराएगा।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक की मौत, जानें आखिर कैसे हुई घटना