3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP: न्याय विभाग में बड़े स्तर पर चली तबादला एक्सप्रेस! 42 जज इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट  

UP News: उत्तर प्रदेश में न्यायालयों के जजों का बड़े स्तर पर तबादला हुआ है। उत्तर प्रदेश के 42 जजों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। आइए बताते हैं किसे कहां भेजा गया ? 

UP

UP News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश भर में 39 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में न्यायालयों के प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाए रखने की दृष्टि से कई प्रमुख जिलों में न्यायाधीशों की तैनाती बदली गई है।

औरैया को मिला नया जज 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मयंक चौहान, जो वर्तमान में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर में पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं उन्हें औरैया का नया जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 

डॉ वुदूषि का ट्रांसफर हुआ हापुड़ 

वहीं, डॉ. विदुषी सिंह, जो हापुड़ स्थित परिवार न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के पद पर थीं, अब महोबा की जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगी। इसके अलावा, श्री संजय कुमार-7, जो वर्तमान में औरैया में पदस्थ हैं, उनको स्थानांतरित कर बिजनौर भेजा गया है।

अधिकारियों के अनुरोध पर हुआ है ट्रांसफर

इस अधिसूचना पर उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री राजीव भारती ने हस्ताक्षर किए हैं। अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण उनके स्वयं के अनुरोध पर किया गया है, उन्हें वित्तीय नियमावली के प्रावधानों के तहत यात्रा भत्ता (T.A.) प्रदान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मामी के प्यार में भांजा बना कातिल, मामा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश

अधिसूचना के अनुसार सभी स्थानांतरित न्यायाधीशों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि कोई भी मामला स्थानांतरण के कारण लंबित न रह जाए।