Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी…सास-दामाद ने की मीडियाकर्मियों से बहस, देखें वीडियो 

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से फरार सास सपना और दामाद राहुल ने मीडियाकर्मियों से बहस कर ली। उन्होंने मीडिया से मामले से दूर रहने को कहा। राहुल की सास सपना ने कहा- चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी। 

2 min read
Google source verification
Aligarh
Play video

Aligarh Police: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सास और दामाद की लव स्टोरी में अब पुलिस और मीडिया की दखलंदाजी सपना और राहुल को रास नहीं आ रहा है। मीडिया के पूछे सवालों पर सपना और राहुल भड़क जा रहे हैं और मोबाइल फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। राहुल मीडिया के सवालों को नजरअंदाज कर गाड़ी का गेट बंद करने लग रहा है।

चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी…

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के दादों थाना क्षेत्र के मछरिया गांव नगला के रहने वाले राहुल और मडराक थाने के मनोहरपुर की सपना का सामना जब मीडिया वालों से हुए तो दोनों मीडिया पर भड़क गए। सपना ने कैमरामैन के मोबाइल को तोड़ने की धमकी दे डाली। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 दिन तक चली काउंसिंल

अलीगढ की रहने वाली  सपना और उसके दामाद राहुल के रिश्ते को लेकर 2 दिन तक काउंसिंल चली। सपना राहुल के साथ रहने को आमादा थी फिर अंततः उसी के साथ चली गई। राहुल ने कैमरे पर बताया कि दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं। दोनों कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कोर्ट में शादी करेंगे। 

यह भी पढ़ें: सास-दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 दिनों से थे फरार, किये चौंकाने वाले खुलासे! देखें वीडियो

पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से किया था गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के मछरिया गांव नगला का रहने वाला राहुल और मडराक थाने के मनोहरपुर की रहने वाली सपना 6 अप्रैल को भाग गए थे। राहुल की शादी सपना की 18 साल की बेटी से चार महीने पहले तय हुई थी। इंगेजमेंट हो चुकी थी और शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हो गई थी। इसी बीच बातों-बातों में सपना को राहुल से "लव" हो गया और यह "लव स्टोरी" इतना आगे चली गई कि सपना राहुल के साथ घर से फरार हो गई।