IT Department Notice to Juice Seller: अलीगढ़ में दीवानी कचहरी के पास जूस की दुकान चलाने वाले मोहम्मद रईस को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस भेजा है। इस नोटिस ने जूस विक्रेता के होश उड़ा दिए हैं क्योंकि उन्हें अपने पैन कार्ड पर इतनी बड़ी राशि के लेनदेन की कोई जानकारी नहीं है।
आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह ने जानकारी दी कि विभाग के सर्वर से पता चला है कि साल 2021-22 में मोहम्मद रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 7.79 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई है। इसके आधार पर रिटर्न फाइल न करने को लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया।
रईस के अनुसार, इस मामले में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति जुड़ा हो सकता है। बताया गया कि दीपक शर्मा हर महीने रईस को 15-20 हजार रुपये देता था और उसी के कहने पर वह कार्य करते थे। रईस ने बताया कि उनका पैन कार्ड पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किया गया था। इस मामले के बाद अब वह परेशान हैं और उन्होंने अपने सीए के माध्यम से आयकर विभाग से संपर्क किया है।
Published on:
26 Mar 2025 08:44 am