RBSE Supplementary Exam: अजमेर। राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। 39126 छात्रों ने इस बार सप्लीमेंट्री डाली है। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा कराने की तैयारी है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा केंद्रों और तिथियों का एलान कर सकता है।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए गए थे। परीक्षा परिणाम का पुनरीक्षण कार्य चालू माह के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। 10वीं में 33 हजार और 12वीं कक्षा में 6 हजार 126 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है।
बोर्ड प्रशासन का मानना है कि पुनरीक्षण कार्य के बाद विद्यार्थियों के आंकड़े में मामूली बदलाव आ सकता है। इसके बाद बोर्ड प्रशासन परीक्षा केन्द्रों और तिथियों का ऐलान करेगा। बोर्ड प्रशासन जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा का आयोजन करेगा। बोर्ड प्रशासन ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 02:11 pm
Published on:
25 Jun 2025 09:11 pm