5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान बोर्ड के 39 हजार छात्र देंगे दोबारा एग्जाम, विभाग तैयारियों में जुटा, जानें कब होगी परीक्षा

RBSE Supplementary Exam: राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के 39126 बच्चे फिर से एग्जाम देंगे। ये ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने सप्लीमेंट्री डाली है। ऐसे में बोर्ड प्रशासन पूरक परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के अंतिम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अजमेर

Kamal Mishra

Jun 25, 2025

Rajasthan-Board-Exam-2025
राजस्थान बोर्ड जल्द कराएगा पूरक परीक्षा (फोटो-पत्रिका)

RBSE Supplementary Exam: अजमेर। राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा है। 39126 छात्रों ने इस बार सप्लीमेंट्री डाली है। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा कराने की तैयारी है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा केंद्रों और तिथियों का एलान कर सकता है।

बोर्ड सूत्रों के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए गए थे। परीक्षा परिणाम का पुनरीक्षण कार्य चालू माह के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। 10वीं में 33 हजार और 12वीं कक्षा में 6 हजार 126 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है।

पुनरीक्षण के बाद छात्रों की संख्या में हो सकता है मामूली बदलाव

बोर्ड प्रशासन का मानना है कि पुनरीक्षण कार्य के बाद विद्यार्थियों के आंकड़े में मामूली बदलाव आ सकता है। इसके बाद बोर्ड प्रशासन परीक्षा केन्द्रों और तिथियों का ऐलान करेगा। बोर्ड प्रशासन जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा का आयोजन करेगा। बोर्ड प्रशासन ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरक परीक्षा करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढें : KVS Admission Open: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 3 जुलाई