8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रदेश में साढ़े 22 लाख ने छोड़ा मुफ्त का राशन, अजमेर में 68 हजार युनिट पार

गिव अप अभियान : अजमेर शहर, किशनगढ़ में सबसे ज्यादा लोगों ने छोड़ा अपना मुफ्त का राशन, जून में 7 हजार ने किया गिव अप

अजमेर

Manish Singh

Jul 04, 2025

प्रदेश में साढ़े 22 लाख ने छोड़ा मुफ्त का राशन, अजमेर में 68 हजार युनिट पार
प्रदेश में साढ़े 22 लाख ने छोड़ा मुफ्त का राशन, अजमेर में 68 हजार युनिट पार

अजमेर(Ajmer News). प्रदेश में चल रहे गिव अप अभियान में 22.30 लाख लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना को छोड़ कर गरीबी रेखा से ऊपर बढ़ चुके हैं। मुफ्त का राशन छोड़ने से राज्य सरकार पर सालाना 409.39 करोड़ रुपए का वित्तीयभार घटेगा। अजमेर जिले में अब तक अभियान में 68 हजार लोगों ने अभियान में मुफ्त राशन सामग्री छोड़ दी है। इसमें सर्वाधिक अजमेर शहर व किशनगढ़ उपखंड शामिल है। उन्होंने खुद तय किया कि उन्हें अब मुफ्त की राशन सामग्री की नहीं चाहिए।

जून में जिले में 7 हजार ने छोड़ा

खाद्य सुरक्षा योजना के गिव अप अभियान में जून में तेजी देखने को मिली है। अजमेर जिले में जून माह में 7 हजार 06 लोगों ने राशन का गेहूं छोड़ दिया। सबसे ज्यादा पीसांगन में 1057, किशनगढ़ में 906, रूपनगढ़ में 860 व नसीराबाद में 809 लोगों ने राशन का गेहूं छोड़ने का निर्णय किया। अजमेर शहर के 80 वार्ड में 503 ने व सबसे कम अजमेर ग्रामीण में 136 ने गिव अप अभियान में आवेदन किया।

31 अगस्त तक बढ़ाई अवधि

गिव अप अभियान की वैधता अवधि को रसद विभाग ने 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र लाभार्थियों को एक जुलाई को नोटिस जारी किए गए। प्रदेश में एक नवम्बर 2024 से प्रारम्भ गिव अप अभियान में अब तक 22 लाख 31 हजार 899 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है। खाद्य विभाग जल्द परिवहन विभाग से चौपहिया वाहन स्वामी का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र को भी नोटिस देगा। वहीं नोटिस कार्रवाई के बाद वसूली की जाएगी।

यह चार प्रमुख कारण-

-परिवार में कोई भी सदस्य यदि आयकरदाता है।

-परिवार में सदस्य सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी

-परिवार की सकल वार्षिक आय एक लाख से अधिक है

-व्यवसायिक वाहन के अलावा चौपहिया वाहन की मौजूदगी

कहां कितने लोगों ने किया गिवअप

उपखण्ड--------------------गिवअप युनिट

अजमेर शहर व ग्रामीण-------19395

पुष्कर----------------------2832

सावर-----------------------2297

नसीराबाद-------------------6146

किशनगढ़-------------------8903

भिनाय----------------------4739

रूपनगढ़--------------------6509

अरांई----------------------3436

पीसांगन-------------------5477

केकड़ी---------------------4249

सावर----------------------4064

कुल-----------------------68050

इनका कहना है...

गिव अप अभियान की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है। अभियान में खासतौर पर चौपहिया वाहन धारक व आयकरदाता खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ रहे हैं। जून माह में जिले में 7 हजार से ज्यादा लोगों ने राशन छोड़ा है।

नीरज जैन, जिला रसद अधिकारी द्वितीय