16 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आगरा पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गाइड को दिया अनोखा उपहार, परिवार संग ली तस्वीर 

American Vice-President in Agra: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आगरा पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। जेडी वेंस ने ताजमहल के सामने तस्वीर खिंचाई और गाइड को एक अनोखा उपहार दिया।

आगरा

Nishant Kumar

Apr 23, 2025

Agra
James David Vance in Agra

American Vice-President Visits Taj Mahal Agra: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आगरा पहुंचे। उन्होंने आगरा के ताजमहल के सामने अपनी पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मिराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इस दौरान वेंस के बच्चे भारतीय परिधान में दिखाई दिए।

सीएम योगी ने किया स्वागत

बुधवार की सुबह 10 बजे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने विमान से आगरा लैंड किये। वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और बच्चे भी थें। वेंस के स्वागत में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए थें लेकिन पहलगाम आतंकी हमले की वजह से सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

परिवार के साथ घूमे

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ताजमहल का घुमें और गाइड से इसके बारे में कई सवाल किये। उन्होंने ताजमहल के शिल्पकला, बनने का समय और अन्य कई इतिहासिक पहलुओं को समझा। मीडिया रिपोर्ट्स और गाइड नितिन के अनुसार भयंकर गर्मी की वजह से वेंस काफी परेशान दिखें। वेंस की पत्नी उषा ताजमहल के आर्किटेक्चर में काफी रूचि दिखाईं और कई सवाल पूछे। 

ताजमहल के सामने खिचाई तस्वीर

जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मिराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। उन्होंने ताजमहल की बहुत तारीफ की। वेंस गाइड से सवाल करते और फिर अपने बच्चो को ताजमहल के बारे में बताते दिखें। उन्होंने बच्चों के साथ मुख्य गुम्बद भी देखा।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जाएंगे आगरा, VVIP मूवमेंट के चलते जयपुर में आज ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

गाइड को दिया उपहार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गाइड नितिन से पूछा कि क्या आपने ही ट्रम्प को भी ताजमहल दिखाया था और उन्हें ताजमहल कैसा लगा था? उनके इस सवाल पर नितिन ने कहा कि हां, राष्ट्रपति ट्रंप को भी उन्होंने मैंने ही घुमाया था उन्हें ताजमहल बहुत पंसद आया था। इसके बाद जेडी वेंस ने गाइड नितिन को गिफ्ट में अमेरिका की सील दी।