Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2025 इस जिले के लिए लाएगा ढेर सारे नए सौगात, पूरी तरह से बदल जाएगी शहर सूरत 

Agra: नए साल 2025 में उत्तर प्रदेश के इस शहर को कई बड़े और महत्वपूर्ण सौगात मिलने वाले हैं। कौन सा है वो शहर और क्या हैं उस शहर के लिए नए साल के तोहफे आइये बताते हैं। 

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Nishant Kumar

Dec 31, 2024

Agra

Agra

Agra: नया साल 2025 उत्तर प्रदेश के आगरा के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। आगरा को इस साल कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं। इस साल आगरा में विकास की रफ्तार में इजाफा देखने को मिल सकता है। जिले में कई इंफ्रास्ट्रक्टरल डेवलपमेंट्स होने वाले हैं।

कनेक्टिंग बाईपास 

जिले को नया बाईपास मिलने वाला है जिससे हाथरस, अलीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी आसानी रहेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभिकरण (NHAI) ने डेढ़ साल पहले 383 करोड़ रुपये की लागत से उत्तरी बाइपास पर इसका निर्माण शुरू किया था। अब जल्दी ही ये निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। 

तीसरे चरण में रिंग रोड 

यमुना एक्सप्रेसवे को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए तीन लेयर्स में इनर रिंग रोड बनाई जा रही है। इसके दो लेयर्स बनकर तैयार हो गए हैं। तीसरा लेयर इसी साल मई के अंतिम दिनों तक बनकर तैयार हो जायेगा। रिंग रोड के बनने से देवरी रोड पर वाहनों की संख्या कम होगी और जिलेवासियों को जाम से निजात मिलेगा। 

अंडरग्राउंड मेट्रो 

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कोर्पोरशन की टीम ने खंदारी रैंप से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के मैदान तक टनल का काम पूरा कर लिया है। ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने वाला है। यह काम जुलाई में पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई महीने के अंतिम दिनों तक टीडीआइ माल फतेहाबाद से खंदारी रैंप तक मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: तमंचा लेकर आए बदमाश, बहू ने साहस दिखाकर कर दी हालत खराब!

आगरा को मिलेगा दो नया एक्सप्रेसवे

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) आगरा यूनिट की टीम मार्च में खंदौली-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे बनाने का काम शुरू करेगी। 3500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेसवे दो साल में बनकर तैयार हो जायेगा। इस फोरलेन एक्सप्रेसवे बनने से खंदौली से अलीगढ़ एक घंटे में जाया जा सकेगा। इसी के साथ एनएचएआइ ग्वालियर यूनिट ने 4200 करोड़ रुपये से ग्वालियर एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। 88 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से आगरा से ग्वालियर पहुंचने में महज डेढ़ घंटे का समय लगेगा।

शहर में बनेगा नया आरओबी 

रुई की मंडी में रेलवे ओवर ब्रिज का काम शुरू कर दिया गया है। 116 करोड़ रुपये की लागत से ये आरओबी बनाया जा रहा है। ये आरओबी रुई की मंडी, नगला छऊआ और बारहखंभा रेलवे फाटक को जोड़कर बनेगा। दो सालों में इसे पूरा कर दिया जायेगा। इससे शाहगंज को जाम की समस्या से निजात मिलेगा।