Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर कायम हैं रामजीलाल सुमन! हैरान कर देगा उनका ये जवाब!  

Rana Sanga Controversy Row Update: उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन प्रदेश में राजनीति की आग को ठंडा होने देना नहीं चाहते हैं। उन्होंने अपने बयान को लेकर क्या कहा आइए बताते हैं ? 

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Nishant Kumar

Apr 19, 2025

Ramjilal Suman
Play video

Ramjilal Suman: Rana Sanga Controversy Row

Rana Sanga Controversy Row Latest Update: उत्तर प्रदेश के आगरा के समाजवादी पार्टी के राज्यसभा संसद रामजीलाल सुमन अपने बयान को लेकर हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपने बयान पर कायम हैं तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनसे मिलने आने वाले हैं। 

रामजीलाल सुमन ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने अखिलेश यादव के आगरा आगमन पर कहा कि अखिलेश यादव से विचार-विमर्श करेंगे। उनसे बात करने के बाद ही हम कोई टिपण्णी कर पाएंगे उससे पहले क्या टिपण्णी करें। राज्यसभा में अपने दिए बयान पर कायम रहने के सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि ये सब पुरानी बातें हो गईं। इन सब बातों का कोई फायदा नहीं। कोई नया बात करिए। 

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर क्या कहा ? 

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर किये गए सवाल पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि उसे इस मामले से क्यों जोड़ रहे हैं ? राज्य सरकार अपना काम कर रही है। इतना कहने के बाद रामजीलाल सुमन निकल गए।

आज रामजीलाल सुमन से मिलने आगरा आ रहे हैं अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के बाद आज यानी शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने आगरा आ रहे हैं। अखिलेश यादव के आगरा दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। सुबह से ही शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई है।  

यह भी पढ़ें: राणा सांगा विवाद के बीच आज आगरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, रामजीलाल सुमन से करेंगे मुलाकात 

राज्यसभा में दिया था बयान 

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था जिसके बाद क्षत्रिय करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आगरा स्थित आवास पर हमला कर दिया था। उनके बयान के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना आगरा में राणा सांगा की जयंती पर रक्त सामान सम्मलेन किया था जिसमे देश के तमाम क्षत्रिय नेता एकत्रित हुए थें।