Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सज गए बाजार, जानिए सोने-चांदी के सिक्कों से लेकर बर्तन तक के ताजा भाव

Dhanteras 2025: दीपोत्सव पर कारपेट बिछाकर ग्राहको का स्वागत करने वाले बाजारों में शनिवार को धनवर्षा होगी। शहर के लगभग सभी थोक और फुटकर बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी की गई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए दुकानों का दायरा बढ़ाकर सामानों को करीने से सजाया गया है।

2 min read
Dhanteras 2025 Gold Silver Utensils Rate

Dhanteras 2025 Gold Silver Utensils Rate (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)

Dhanteras 2025: दीपोत्सव पर कारपेट बिछाकर ग्राहको का स्वागत करने वाले बाजारों में शनिवार को धनवर्षा होगी। शहर के लगभग सभी थोक और फुटकर बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी की गई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए दुकानों का दायरा बढ़ाकर सामानों को करीने से सजाया गया है। कई जगह टेंट-कुर्सियां लगाकर एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। बड़े शोरूम से लेकर छोटे प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को काफी गहमा-गहमी रही। कस्टमर अपनी पसंद का सामान खरीदते देखे गए। कई लोगो ने सामानों की बुकिंग की जिनकी शुभसमय में डिलीवरी ली जाएगी।

700 से 800 करोड़ रुपए का कारोबार

एक मोटे अनुमान के आधार पर बताया जा रहा है कि राजधानी में शनिवार को 700 से 800 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। धनतेरस पर बर्तन, सोने-चांदी के सिक्के, वाहन, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रानिक सामान, कपड़े, मिठाई और सजावटी सामान की खूब मांग रहेगी। बाजार एक्सपर्ट बताते हैं कि इस बार सभी तरह के बाजारों में रौनक बनी हुई है। लोगों की परचेजिंग पॉवर यह बता रही है कि महंगाई काबू में है, इससे जरूरत और निवेश की दृष्टि से लोग सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। बीते माह 22 सितंबर से कई वस्तुओं (जीएसटी रिफॉर्म के चलते) के दाम कम हो गए हैं।

बर्तन हो गए सस्ते, 7 फीसदी महंगाई घटी

22 सितंबर से पहले बर्तनों पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था जिसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इससे सीधे 7 फीसदी की कमी आ गई है। बर्तन कारोबारी अशोक तेजवानी का कहना है कि जीएसटी घटने से बर्तन बाजार में व्यापक उठाव आएगा। धनतेरस से एक दिन पहले अच्छी बुकिंग रही।

चांदी के सिक्कों के भाव

  • 5 ग्राम: 1000 रुपए
  • 10 ग्राम: 2000 रुपए
  • 20 ग्राम: 4000 रुपए
  • 50 ग्राम: 10,000 रुपए
  • 100 ग्राम : 20,000 रुपए

सोने के सिक्कों के भाव

  • 5 मिलीग्राम: 7425 रुपए
  • 1 ग्राम: 14175 रुपए
  • 2 ग्राम: 28350 रुपए
  • 5 ग्राम: 69525 रुपए
  • 10 ग्राम: 1,39050 रुपए

बर्तनों के भाव (रुपए किलो)

  • 200/400 रुपए स्टील के बर्तन
  • 700/1000 रुपए पीतल के बर्तन
  • 300/450 रुपए एल्यूमीनियम के बर्तन
  • 1000/1500 रुपए तांबा के बर्तन