13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हनुमान चालीसा पाठ समेत ये 3 उपाय नौकरी की बाधा कर देते हैं दूर, इंटरव्यू में मिलेगी सफलता

Naukri Ke Upay In Hindi: नौकरी में रुकावट के उपाय तलाश रहे हैं तो ये आलेख आपके काम का हो सकता है। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से आइये जानते हैं जल्दी नौकरी मिलने के लिए क्या उपाय हैं (Hanuman Chalisa)

भारत

Pravin Pandey

Apr 16, 2025

Naukri Ke Upay In Hindi Lal Kitab
Naukri Ke Upay In Hindi Lal Kitab: नौकरी के उपाय

Naukri Ke Upay In Hindi Lal Kitab: पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी ढूंढ़ना सबसे मुश्किल काम होता है। कई बार बहुत मेहनत करने पर भी इंटरव्यू में असफलता ही हाथ लगती है। ऐसे में व्यक्ति हताशा से घिर सकता है। ऐसे में ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं वो उपाय, जिससे इंटरव्यू में सफलता मिल जाए।

ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार आपका कर्म करना जितना आवश्यक होता है उतनी ही आवश्यक भाग्य का साथ देना भी होता है। यदि आपकी नौकरी में बार-बार बाधाएं आ रही हैं और सही नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आप कुछ उपायों को कर सकते हैं। मान्यता है कि सही दिशा में प्रयास करने के साथ ही यदि ये उपाय भी किए जाएं तो आपकी नौकरी संबंधित समस्याओं का अंत होता है।

इंटरव्यू पर जाने से पहले करें हनुमान चालीसा का पाठ (Naukri Ke Upay In Hindi Hanuman Chalisa)

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि यदि आप इंटरव्यू देने जाते हैं और हर बार असफल हो जाते हैं तो ये उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जिस दिन आपको इंटरव्यू के लिए जाना हो, उससे पहले एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं, अब चार लौंग लेकर नींबू में चारों ओर लगा दें।


इसके बाद इस नींबू को हाथ में लेकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद यह नींबू हनुमान जी के चरणों से स्पर्श करवाकर इसे अपने साथ वापस ले आएं और जब आपको इंटरव्यू देने जाना हो तो इसे साथ ले जाएं।


नौकरी प्राप्ति के लिए यह उपाय अचूक माना जाता है। यदि नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभप्रद रहता है। इससे आपके कार्यों में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

ये भी पढ़ेंःकैसे पहचानें भूमि दोष और क्या हैं दोष निवारण उपाय

शिव जी को अर्पित करें अक्षत (Naukri Ke Upay In Hindi Shivji Ko Akshat)

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और आपको अपने अनुरूप नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर नौकरी मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो सोमवार के दिन व्रत रखें और किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने के साथ ही अक्षत अर्पित करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए नहीं होने चाहिए। नौकरी के लिए ये उपाय बहुत कारगर माना जाता है।

शनिदेव की आराधना (Naukri Ke Upay In Hindi Shani Dev Ki Puja)

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि यदि आपके कार्यों और नौकरी में बाधा का सामना कर रहे हैं और लगातार प्रयास करने पर भी बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए।


प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए और 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि शनिदेव की कृपा से आपके जीवन और नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।