8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस पर क्या बोले ज़ेलेंस्की? मीटिंग के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहीं ये बड़ी बातें  

Volodymyr Zelenskyy: ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग में हुई बहस को लेकर यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन को समर्थन जताया है। यूरोपीय आयोग ने ज़ेलेंस्की के पक्ष में पोस्ट किया है।

भारत

Jyoti Sharma

Mar 01, 2025

Donald Trump Zelenskyy Meeting: डोनाल्ड ट्रंप और वोलो़डिमिर ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बैठक के बाद एक अमेरिकी चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने (Volodymyr Zelenskyy) ये कहा कि जो लोग उनसे माफी मांगने को कह रह रहे हैं वो ये बताएं कि उन्होंने क्या गलत किया है, वो माफी नहीं मांगेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने तो ये भी कहा कि झगड़ा अमेरिका और यूक्रेन दोनों पक्षों के लिए बुरा है, युद्ध में नुकसान ही होता है। भविष्य में ये अमेरिका के सामने भी आएगा।

बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने कहीं ये बड़ी बातें

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के फॉक्स न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि-

1- वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी नोंकझोंक की माफी नहीं मांगेंगे, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। हालांकि उन्हें विश्वास है कि वे अमेरिका और यूक्रेन के बीच के रिश्ते को सुधार सकते हैं।

2- ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे अमेरिका को धन्यवाद देना चाहते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका ने उनकी इतनी मदद की, यूक्रेन के लोगों को बचाने की मदद की। 

3- उन्होंने कहा कि मैं ईमानदार हूं, मैंने जो किया है वो अपने देश के लिए और उसकी सुरक्षा के लिए किया है। 

4- अमेरिका के समर्थन और विरोध पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि हमारे साझीदार हमारी स्थितियों को समझें। यूक्रेन का उद्देश्य अमेरिका से दोस्ती को खोना नहीं है।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की पर क्या आरोप लगाए

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर बैठक के दौरान मीडिया के सामने ही आरोप लगाए। जेडी वेंस ने ज़ेलेंस्की ये कहा कि अमेरिका के चुनाव में उन्होंने ट्रंप (Donald Trump) को नहीं बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी को सपोर्ट किया और आपने बैठक में एक बार भी ट्रंप को धन्यवाद नहीं दिया। इस पर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद दिया है और अब एक बार फिर उन्हें धन्यवाद बोल देते हैं। इसके बाद ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया।

इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर युद्ध को एक जुआ के तौर पर खेलने का आरोप भी लगाया। अमेरिका के राष्ट्रपति ने ज़ेलेंस्की से कहा कि आप लाखों लोगों के जीवन के साथ एक जुआ खेल रहे हो, और तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हो। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि आप जो कर रहे हो वो देश के लिए बहुत अपमानजनक है।

यूरोपीय नेताओं ने किया समर्थन

ज़ेलेंस्की के साथ ट्रंप की मीटिंग में जो कुछ हुआ, उस पर यूरोपीय नेताओं (European Leaders Support Ukraine) ने यूक्रेन के साथ समर्थन जताया है। बैठक में हुई झड़प के कुछ देर बाद ही यूरोप के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन और ज़ेलेंस्की के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसी सप्ताह अमेरिका में ट्रंप के साथ बैठक कर चुके फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘रूस एक हमलावर है और यूक्रेन वो है जो हमले की स्थिति में हैं। मैं उन लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो अपनी गरिमा, आज़ादी, यूक्रेन के लोगों और उनके बच्चों के लिए शुरू से लड़ाई लड़ रहे हैं।

वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘आप अकेले नहीं हैं, हम आपके साथ हैं।’ वहीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद् की अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट का पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आपकी गरिमा यूक्रेन के लोगों की बहादुरी का सम्मान करती है।’

ज़ेलेंस्की और ट्रंप की बैठक के दौरान बहस

गौरतलब है कि बीते शुक्रवात देर रात (भारतीय समय के मुताबिक) अमेरिका के व्हाइट हाउस में यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिश में ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच बैठक हुई थी। हालांकि थोड़ी देर तक दोनों राष्ट्रपतियों के बीच हुई चर्चा के बाद ये बैठक एक गरमागरम बहस में तब्दील हो गई जिसका लाइव टेलिकास्ट तक किया गया।