3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अमेरिकी नेवी का F-35 फाइटर जेट हुआ क्रैश और बना आग का गोला, जलकर खाक हुए 893 करोड़

US Air Force Fighter Jet Crash: अमेरिकी एयरफोर्स का F-35 फाइटर जेट आज क्रैश हो गया है। इस हादसे से हड़कंप मच गया है।

भारत

Tanay Mishra

Jul 31, 2025

F-35 fighter jet crashes
F-35 fighter jet crashes (Photo - @RT_com on social media)

विमान हादसों (Plane Crash) के मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है। आए दिन ही, कहीं न कहीं, प्लेन क्रैश हो रहे हैं। यात्री विमान ही नहीं, सेना के विमान भी इस तरह के हादसों से सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही मामला अब अमेरिका (United States Of America - USA) में सामने आया है। अमेरिकी नेवी (US Navy) का सबसे एडवांस और भरोसेमंद फाइटर जेट F-35 आज, जुलाई 31 (अमेरिकी समयानुसार जुलाई 30 की रात) को क्रैश हो गया है।

नेवी एयर स्टेशन के पास हुआ क्रैश, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार अमेरिकी नेवी का फाइटर जेट F-35 अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में क्रैश हुआ। फ्रेस्नो में स्थिति नेवी एयर स्टेशन के पास एक फील्ड में यह फाइटर जेट क्रैश हुआ, जिससे हड़कंप मच गया।

आग का गोला बना F-35

फ्रेस्नो में नेवी एयर स्टेशन के पास फील्ड में क्रैश होते ही F-35 आग का गोला बन गया और जलकर खाक हो गया। इससे आसमान में घुएं का गुबार छा गया।


पायलट को पहुंचाया गया अस्पताल

जानकारी के अनुसार क्रैश से पहले ही F-35 का पायलट किसी तरह से उससे बाहर निकल गया। इमरजेंसी सर्विसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।


जलकर खाक हुए 893 करोड़

जानकारी के अनुसार जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है, वो F-35C है, जिसकी लागत करीब 102.1 मिलियन डॉलर्स है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 893 करोड़ रूपए है। इस प्लेन के क्रैश होने से 893 करोड़ जलकर खाक हो गए।


इस तरह का 15वां मामला

F-35 के क्रैश होने का यह 15वां मामला है। दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में से एक के इस तरह से क्रैश होने के मामले चिंताजनक हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स यह भी कह रहे हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर टैरिफ लगाया है।