United Airlines Boeing 787 Engine Failure: वाशिंगटन डलेस से म्यूनिख जा रहा विमान UA108 उड़ान के कुछ ही मिनट बाद संकट में आ गया। यूनाइटेड एयरलाइंस की इस फ्लाइट को मेडे कॉल देकर वापस लौटना पड़ा। खुशकिस्मती से सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को वाशिंगटन डलेस से जर्मनी के म्यूनिख जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA108 (United Airlines flight UA108) जब 5,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तभी अचानक बांये इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत मेडे यानि आपातकालीन सहायता कॉल घोषित किया और हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क किया। जानकारी के मुताबिक फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान करीब 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा, ताकि सुरक्षित लैंडिंग (Boeing 787 emergency landing) से पहले ईंधन कम किया जा सके। इस दौरान विमान को 6,000 फीट की ऊँचाई पर नियंत्रित रूप से होल्डिंग पैटर्न में रखा गया।
एटीसी की अनुमति के बाद विमान ने वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षित ईंधन निकाला। ईंधन डंपिंग के बाद पायलटों ने रनवे 19C पर ILS (Instrument Landing System) के जरिए विमान की लैंडिंग कराई। हालांकि, इंजन फेल होने की वजह से विमान खुद से टैक्सी नहीं कर सका और उसे टोइंग वाहन से रनवे से हटाया गया।
पायलट और ग्राउंड टीम की तुरंत प्रतिक्रिया की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल विमान वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर खड़ा है और इसकी तकनीकी जांच जारी है।
यह मामला हाल ही में हुई एयर इंडिया की दुखद घटना की याद दिलाता है, जिसमें अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान AI423 के इंजन में उड़ान भरते ही खराबी आ गई थी। उस दुर्घटना में 241 यात्री और 19 अन्य लोगों की जान चली गई थी।
गौरतलब है कि यात्रियों और एविएशन एक्सपर्ट्स ने पायलट की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यूनाइटेड एयरलाइंस की टीम का धन्यवाद किया, जिनकी सतर्कता से सभी की जान बची।
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच जारी है। FAA और NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) इस मामले की तकनीकी समीक्षा कर रहे हैं। इंजन निर्माता से भी तकनीकी रिपोर्ट मंगवाई गई है।
ध्यान रहे कि बीते कुछ महीनों में कई घटनाओं में बोइंग 787 विमान मॉडल शामिल रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह संयोग हो सकता है, लेकिन अब इस मॉडल की सेफ्टी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
इनपुट क्रेडिट: एविएशनA2Z और फ्लाइटअवेयर।
Updated on:
30 Jul 2025 01:57 pm
Published on:
29 Jul 2025 02:47 pm