4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अमेरिका के चर्च में गोलीबारी, दो महिलाओं की मौत

Kentucky Church Shooting: अमेरिका में गन वॉयलेंस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंटकी राज्य के लेक्सिंग्टन में एक चर्च में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई है।

भारत

Tanay Mishra

Jul 14, 2025

Shooting at Kentucky church
Shooting at Kentucky church (Photo - Washington Post)

अमेरिका (United States of America - USA) में गन वॉयलेंस (Gun Violence) यानी कि बंदूक की वजह से हिंसा, लंबे समय से एक बड़ी परेशानी रही है। कई सालों से अमेरिका इस समस्या से जूझ रहा है और इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद भी अमेरिका में गोलीबारी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन ही अमेरिका में कहीं न कहीं गोलीबारी के मामले सामने आते हैं। रविवार को अमेरिका के केंटकी (Kentucky) राज्य के लेक्सिंग्टन (Lexington) शहर में गोलीबारी का एक और मामला देखने को मिला है।

चर्च में गोलीबारी

रविवार को अमेरिका के केंटकी राज्य के लेक्सिंग्टन शहर में स्थित एक चर्च में गोलीबारी हुई है। एक पुलिसकर्मी ने हमलावर की कार की चेकिंग के उसे रोका, तो उसने पुलिसकर्मी को गोली मार दी और कार लेकर वहाँ से तुरंत भाग निकला। यह घटना ब्लू ग्रास एयरपोर्ट के पास हुई। इसके बाद हमलावर चर्च पहुंचा, जहाँ उसने अचानक से गोलियाँ बरसा दी। इससे लोगों में हाहाकार मच गया।


2 महिलाओं की मौत

गोलीबारी की इस घटना में 2 महिलाओं की मौत हो गई है। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावर की भी हुई मौत

चर्च में गोलीबारी के बाद हमलावर को रोकने के लिए पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की। पुलिस की इस कार्रवाई में हमलावर मारा गया।


मामले की जांच शुरू

लेक्सिंग्टन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि हमलावर ने किस वजह गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया।


गन वॉयलेंस के मामले नहीं हो रहे कम

अमेरिका में गन वॉयलेंस (US Gun Violence) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है, जो अमेरिका में सामान्य तौर पर होती है और आए दिन ही इस तरह की घटनाएं, अमेरिका को दहला रही हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमेरिका में कहीं भी गोलीबारी हो सकती है। अमेरिका में एक छोटा बच्चा भी गन खरीद सकता है, क्योंकि अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। गन की खरीद पर अमेरिका में कोई सख्त कानून नहीं है और इस वजह से हर साल कई लोग गन वॉयलेंस के चलते अपनी जान गंवा देते हैं।