इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से चल रहे युद्ध पर विराम लगने के फिलहाल कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। गाज़ा (Gaza) में घमासान मचा हुआ है और युद्ध की वजह से अब तक करीब 59 हज़ार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। हालांकि अब इज़रायल ने अगले आदेश तक युद्ध पर घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रणनीतिक रोक लगा रही है। यह फैसला गाज़ा में मानवीय सहायता की सप्लाई के बिना किसी परेशानी से होते रहने के लिए उठाया गया है, क्योंकि गाज़ा में भोजन की कमी की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है।
गाज़ा में कुपोषण की समस्या गंभीर हो गई है। मार्च से मई तक इज़रायल ने गाज़ा में भोजन, दवाएं समेत सभी बाहरी मानवीय सहायता की सप्लाई पर रोक लगा दी थी, जिससे गाज़ावासियों को बड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में अब भोजन की कमी से कुपोषण के मामले बढ़ने लगे हैं।
गाज़ा में कुपोषण से पिछले 24 घंटे में 7 और लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
गाज़ा में कुपोषण से 7 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। युद्ध के शुरू होने से अब तक गाज़ा में कुपोषण की वजह से 154 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक गाज़ा में कुपोषण से 154 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 89 बच्चे हैं।
Updated on:
31 Jul 2025 01:20 pm
Published on:
31 Jul 2025 01:18 pm