Neelam Shinde
Neelam Shinde Case: अमेरिका में सड़क हादसे के बाद कोमा में चली गई भारतीय छात्रा नीलम तानाजी शिंदे के माता-पिता को आखिर भारत की मदद पहुंच ही गई। महाराष्ट्र की रहने वाली छात्रा के पिता को अब अमेरिका के लिए वीज़ा-पासपोर्ट उपलब्ध करा दिया गया है। अब खबर है कि छात्रा के पिता आनंद शिंदे अमेरिका रवाना भी हो गए हैं। बता दें कि बीते लगभग 11 दिनों से छात्रा के माता-पिता अमेरिका जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, छात्रा के पिता ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) से गुहार भी लगाई थी जिसके बाद ये बात भारत सरकार तक पहुंची।
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा के तराड़ तहसील के वडगांव की रहने वाले आनंद शिंदे की बेटी नीलम शिंदे अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। 14 दिन पहले 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक कार से उसका एक्सीडेंट हो गया था। जिससे नीलम के सिर में गंभीर चोट आई और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस बात की जानकारी नीलम के मां-पिता को दो दिन बाद 16 फरवरी को तब लगी जब डॉक्टर्स ने नीलम की ब्रेन सर्जरी करने की परमिशन मांगी थी। लेकिन ऑपरेशन के बाद नीलम कोमा (Coma) में चला गई। नीलम 11 दिनों से कोमा में है।
आनंद शिंदे को जब बेटी नीलम के कोमा में चले जाने के बारे में पता चला तभी से वे अमेरिका जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कल बताया था कि मंत्रालय ने अमेरिका से इस मामले को लेक बातचीत की। वहीं NCP(SP) नेता सुप्रिया सुले ने भी नीलम के परिवार को वीज़ा दिलाने में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी थी। इसे लेकर उन्होंने एक X पोस्ट भी किया था। भारत के अमेरिका से संपर्क करने के बाद अब नीलम के पिता आनंद शिंदे को वीज़ा पासपोर्ट मिल गया है।
Published on:
28 Feb 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग