12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाकिस्तान में शहबाज की नींद उड़ी: इमरान खान की रिहाई के लिए 14 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन,टकराव तय

Imran Khan Protest August 14 Pakistan: इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान में 14 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा। इससे पहले कई पीटीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।

भारत

MI Zahir

Aug 06, 2025

Imran Khan
Imran Khan(Photo-ANI)

Imran Khan Protest August 14 Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने ऐलान किया है कि वह 14 अगस्त यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर देशभर में बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। यह आंदोलन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan protest 2025) की रिहाई की मांग को लेकर चलाया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता असद कैसर ने स्वाबी में एक रैली के दौरान कहा, “हमारा आंदोलन अब दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। 14 अगस्त (August 14 PTI protest) से हम सिंध की ओर कूच करेंगे।” यह बयान इमरान खान की गिरफ्तारी को एक साल पूरा होने के मौके पर दिया गया। इमरान खान (Imran Khan Protest August 14 Pakistan)की पार्टी की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शनों में 240 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। लाहौर में सड़कों को जाम करने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में कम से कम 122 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। अन्य शहरों में रातभर की छापेमारियों में कई और नेताओं को पकड़ा गया। इधर PTI प्रवक्ता जुल्फिकार बुखारी ने कहा, "लाहौर में ही 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया"

कई सांसदों को भी हिरासत में लिया

पंजाब पुलिस ने कई सांसदों को भी हिरासत में लिया, लेकिन शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया। इनमें मोइन रियाज़ कुरैशी, शोएब आमिर, इकबाल खट्टक, फर्रुख जावेद मून, ख्वाजा सलाहुद्दीन और अमानुल्लाह खान और अमानुल्लाह खान शामिल हैं।

सुरक्षा सख्त, धारा 144 लागू

इमरान खान को जिस अदियाला जेल में रखा गया है, वहां सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत सार्वजनिक जमावड़ों और विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगी हुई है।

हर दिन होगा प्रदर्शन: मुख्यमंत्री गंडापुर

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने पेशावर में रैली करते हुए कहा, “हम हर दिन इमरान खान की रिहाई के लिए प्रदर्शन करेंगे और 13 और 14 अगस्त को पार्टी की अगली रणनीति घोषित की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह आंदोलन संविधान और कानून की रक्षा के लिए है।

विदेशों तक पहुंचा विरोध, अमेरिका में प्रदर्शन

इस विरोध की गूंज पाकिस्तान के बाहर भी सुनाई दी। अमेरिका के डलास शहर में भी पीटीआई समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व डिप्टी नेशनल असेंबली स्पीकर कासिम खान सूरी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “इमरान खान को इसलिए सजा दी जा रही है क्योंकि उन्होंने सत्ता प्रतिष्ठान को चुनौती दी।”

मौजूदा हालात और सुलगते सवाल ?

क्या 14 अगस्त को पाकिस्तान में बड़ा टकराव होगा?

सरकार और सेना की ओर से इस विरोध पर कैसी प्रतिक्रिया आती है ?

पीटीआई की अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की कोशिश

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीटीआई अब अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की कोशिश में है। वहीं, इमरान खान की गिरफ्तारी के एक साल बाद भी समर्थन में तेज़ी से लोग सड़कों पर आ रहे हैं, जो सत्ता पर दबाव बना सकते हैं।

क्या इस आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलेगा ?

बहरहाल पाकिस्तान में इमरान खान समर्थकों का आंदोलन तेज हो सकता है। पीटीआई ने इमरान खान को रिहा करवाने के लिए लंबी तैयारी की है और उन्हें रिहा करवाने के लिए किए जाने वाले आंदोलन का दिन भी 14 अगस्त (पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) चुना गया है। इसलिए पाकिस्तान की आजादी का दिन अब सिर्फ समारोह तक सीमित नहीं रह गया है। अब यह दिन राजनीतिक असंतोष और सत्ता के खिलाफ आवाज़ उठाने का प्रतीक बन गया है।