3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Montana Shooting: एनाकोंडा शहर के बार में हुई गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

Another Shooting Incident In USA: अमेरिका में गोलीबारी का एक और मामला देखने को मिला है। मोन्टाना राज्य के एनाकोंडा शहर में हुई गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है।

भारत

Tanay Mishra

Aug 02, 2025

The Owl Bar in Anaconda, Montana
The Owl Bar in Anaconda, Montana (Photo - @OpenNewNews on social media)

अमेरिका (United States of America) लंबे समय से एक समस्या से जूझ रहा है जिसका नाम गन वॉयलेंस (Gun Violence) है। गन वॉयलेंस, यानी की बंदूक की वजह से हिंसा। अमेरिका में आए दिन ही कहीं न कहीं, गन वॉयलेंस के मामले देखने को मिलते हैं और इनमें किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है। हर साल कई लोग अमेरिका में गन वॉयलेंस का शिकार बन जाते हैं। अब देश में गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है। यह घटना मोन्टाना (Montana) राज्य के एनाकोंडा (Anaconda) शहर का है।

बार में हुई गोलीबारी

मोन्टाना राज्य के एनाकोंडा शहर में शुक्रवार को गोलीबारी का यह मामला सामने आया। द आउल बार (The Owl Bar) में हमलावर ने अचानक ही लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिससे हड़कंप मच गया।

4 लोगों की मौत

द आउल बार में हुई इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। चारों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुके थे।


हमलावर की तलाश शुरू

पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हमलावर का नाम माइकल ब्राउन (Michael Brown) बताया जा रहा है और उम्र 45 वर्ष। गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद वह एक पिकअप ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार उसके पास और भी हथियार हो सकते हैं और ऐसे में वह खतरनाक है।

हर साल कई लोग गन वॉयलेंस में गंवाते हैं अपनी जान

अमेरिका में हर साल कई लोग गन वॉयलेंस की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। इसके बावजूद इन मामलों में कोई कमी नहीं हो रही है।