Gopalganj Violence: बांग्लादेश के गोपालगंज में 16 जुलाई को हुई हिंसा के सिलसिले में अवामी लीग और उसकी सहयोगी इकाइयों के 5,400 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस हिंसा से संबंधित दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, गोपालगंज सदर थाने में दर्ज इस नवीनतम एफआईआर में 447 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 5,000 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मीर मो. सज्जादुर रहमान ने इसकी पुष्टि की। एफआईआर में आरोपियों पर राज्यविरोधी गतिविधियों, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन से रोकने और सुरक्षा बलों पर क्रूड बम (कॉकटेल) फेंककर जानलेवा हमले के आरोप शामिल हैं।
16 जुलाई को गोपालगंज से मदारीपुर की ओर बढ़ रहे एनसीपी के जुलूस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में 5 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, अब तक दर्ज 13 मामलों में 1,134 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि 14,500 लोग अज्ञात हैं। इन मामलों में मुख्य रूप से अवामी लीग और उसकी छात्र इकाई बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) के कार्यकर्ताओं के नाम सामने आ रहे हैं।
गोपालगंज बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का जन्मस्थान है और यह हिंदू बहुल क्षेत्र है। इस हिंसा ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है, और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Published on:
31 Jul 2025 10:05 am