7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट के नेताओं को फिलिस्तीन समर्थकों ने दी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी FBI

Donald Trump Cabinet: ट्रंप कैबिनेट के जिन नेताओं ने इन धमकियों की शिकायत दर्ज की है उन्होंने बताया है कि धमकी देने वाले लोगों में फिलिस्तीन समर्थक शामिल हैं।

Donald Trump
Donald Trump

Donald Trump Cabinet: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से नियुक्त कई विभागों के प्रमुखों को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। अमेरिका की फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (FBI) इन धमकियों की जांच कर रही है। ट्रंप के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि पिछले दो दिन से नई कैबिनेट में मनोनीत लोगों और उनके करीबियों को जानलेवा धमकी दी जा रही है। इनमें स्वैटिंग से लेकर बम से मारने तक की धमकी शामिल है। एफबीआइ ने कहा, हम सभी संभावित खतरों को गंभीरता से ले रहे हैं।

इन नेताओं को मिली धमकी

संयुक्त राष्ट में अगले राजदूत के रूप में नामित एलिस स्टेफनिक, एटॉर्नी जनरल के रूप में मैट गेट्ज, श्रम विभाग के लिए चुने गए लोरी शावेज-डेरेमर, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रमुख बनाए गए ली जेल्डिन को ये धमकियां मिली हैं। धमकी देने वालों में फिलिस्तीनी समर्थक बताए गए हैं।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के नामिक प्रशासक ली जेल्डिन को भी बम से उडा़ने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर फिलिस्तीन समर्थक थीम के साथ पाइप बम रखने की एक मैसेज मिला था। हालांकि इस वक्त जेल्डिन घर पर नहीं थे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दंगा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत और हिंदुओं के खिलाफ साजिश रच रहा चीन! जानिए आखिर क्या चाहता है ड्रैगन