5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बांग्लादेश में यूनुस के करीबी पर लगा बड़ा आरोप, जानें क्या है मामला

Bangladesh triple murder political link: बांग्लादेश में एक महिला ने अपनी मां और भाई-बहन की हत्या का आरोप सरकार समर्थक सलाहकार के परिवार पर लगाया है। पुलिस की निष्क्रियता और राजनीतिक दबाव का भी दावा किया गया है।

भारत

MI Zahir

Aug 05, 2025

Bangladesh triple murder political link
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार समर्थित हिंसा के बाद ढाका में सन्नाटा। (फोटो: IANS.)

Bangladesh triple murder political link: बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार (Interim government violence Bangladesh) समर्थित हिंसा का एक और सुबूत सामने आया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक महिला ने दावा किया है कि हाल में हुई उसकी मां और भाई-बहन की हत्या (Bangladesh political murder 2025) में अंतरिम सरकार के स्थानीय सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुइयां (Asif Mahmud murder allegations) के पिता का हाथ है। यह घटना 3 जुलाई की है। कुमिला जिले में हुई इस वारदात में रूमा अख्तर चाकू लगने से घायल हो गई थीं। वहीं, उनकी बहन तस्पिया जोनाकी, भाई मोहम्मद रसेल, और उनकी मां रुखसाना अख्तर रूबी की दिनदहाड़े हत्या (Comilla triple killing case) कर दी गई थी। रूमा ने सोमवार को ढाका में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आसिफ महमूद के पिता बिलाल मास्टर की गिरफ्तारी की मांग उठाई और आरोप लगाया कि इस तिहरे हत्याकांड में वो शामिल थे। उन्होंने बंगरा बाजार पुलिस स्टेशन में 33 नामजद और 25 अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मदद मांगने पर भी पुलिस ने मदद नहीं की

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार द डेली स्टार ने रूमा के हवाले से बताया, "हत्या वाले दिन, हमने कई बार 999 डायल कर के पुलिस से मदद मांगी। लेकिन, पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। वे हत्या के बाद घटनास्थल पर आए।"

इमारत को लेकर विवाद हो गया (Building dispute murder Bang)

उन्होंने बताया कि उनके परिवार और उनके कुछ पड़ोसियों के बीच एक इमारत के निर्माण को लेकर विवाद शुरू हुआ था। स्थानीय यूनियन परिषद के अध्यक्ष शिमुल बिल्लाह ने काम का ठेका मांगा था, लेकिन उनके परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

जान से मारने की धमकी

रूमा ने आरोप लगाया कि शिमुल ने अपने साथियों के जरिये उनसे पैसे ऐंठे और जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

शिमुल को बिलाल हुसैन का समर्थन!

उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों की हत्या में शामिल शिमुल को बिलाल हुसैन का समर्थन प्राप्त था, इसलिए उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भीड़ ने रूमा के परिवार की हत्या की: पुलिस

दूसरी ओर, पुलिस ने दावा किया कि नशीली दवाओं के कारोबार में कथित संलिप्तता के कारण भीड़ ने रूमा के परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी।

बीएनपी समर्थक होने के कारण जीतने नहीं दिया

रूमा ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा, उनकी मां ने दो बार यूनियन परिषद के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, लेकिन बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की समर्थक होने के कारण उन्हें जीतने नहीं दिया गया। ईर्ष्या के कारण प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें नशीली दवाओं के झूठे मामले में फंसाया था। आसिफ महमूद ने सोमवार शाम को अपने सोशल मीडिया पर इन आरोपों को काल्पनिक बताया।