6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Axiom Mission: अंतरिक्ष से नमस्कार! स्पेस से शेयर किया वीडियो, जानिए क्या बोले शुभांशु शुक्ला

Mission Axiom 4 : भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अंतरिक्ष से नमस्कार! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं।"

भारत

Devika Chatraj

Jun 26, 2025

Shubhanshu Shukla with his team

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ते हुए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से एक वीडियो संदेश शेयर किया, जिसमें उन्होंने देशवासियों को "अंतरिक्ष से नमस्कार" कहा। यह ऐतिहासिक क्षण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक नया अध्याय है, क्योंकि शुभांशु 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय और ISS पर जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

शुभांशु ने दिया देश को सन्देश

"अंतरिक्ष से नमस्कार! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं।" साथ ही उन्होंने हाथ में एक खिलौना हंस पकड़ा हुआ था जिसे की ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।

Axiom Mission 4

शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के पायलट हैं, जो नासा और इसरो के सहयोग से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। इस मिशन में उनके साथ अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के टिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोश उजनांस्की-विस्निएव्स्की शामिल हैं। चारों अंतरिक्ष यात्री 14 दिन तक ISS पर रहकर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनमें 7 भारतीय प्रयोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - ISRO की अंतरिक्ष में नई छलांग, Axiom-4 मिशन पर करेगा ये 7 अहम एक्सपेरिमेंट

भारत के लिए गर्व का पल

लॉन्च के बाद शुभांशु के माता-पिता, आशा शुक्ला और शंभु दयाल शुक्ला, लखनऊ में भावुक हो गए। उन्होंने बेटे की उपलब्धि को पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया। शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया। शुभांशु ने अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, आम का रस और राकेश शर्मा के लिए एक विशेष स्मारिका भी ले गए हैं।

Space X ने शेयर किया लाइव ट्रैकिंग लिंक

स्पेसएक्स ने इस मिशन को लाइव ट्रैक करने के लिए एक लिंक जारी किया है, जिससे लोग शुभांशु और उनकी टीम की अंतरिक्ष यात्रा को देख सकते हैं। मिशन के तहत ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे ISS से डॉक करेगा।

यह भी पढ़ें - Axiom Mission-4: ISS में जाने वाले शुभांशु शुक्ला को कितनी सैलरी मिलेगी? जानें कौन करेगा भुगतान