Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Back Acne Problem : पीठ पर फुंसियों की वजह से बैकलेस ड्रेस पहनने में शर्म आती है तो नहीं करें चिंता, ऐसे करें दूर

Back Acne Problem : उन महिलाओं को काफी परेशानी होती हैं जो बैकलेस ड्रेस पहना पसंद करती है। इन दानों की वजह से पीठ की खूबसूरती बिगड़ जाती हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jul 10, 2023

tips_to_remove_back_acne.png

Tips to remove back acne

Back Acne Problem: चेहरे पर फुंसियां और दाने आएं तो फेस की ब्यूटी पर गहरा असर पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोड़े-फुंसियां पीठ पर भी निकलने लगते हैं जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, उन महिलाओं को काफी परेशानी होती हैं जो बैकलेस ड्रेस पहना पसंद करती है। इन दानों की वजह से पीठ की खूबसूरती बिगड़ जाती हैं। इस वजह से शादी और पार्टीज के दौरान इसें ढंककर रखना मजबूरी बन जाती है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके

पीठ की फुंसियां दूर करने के आसान उपाय (Tips to remove Back Acne)
पीठ के फुंसियों और दानों की वजह से सिर्फ स्किन ब्यूटी को ही नुकसान नहीं पहुंचता, इनकी वजह से बार बार खुजली होती है, और पब्लिक प्लेस पर पीठ खुजलाने से लोगों के बीच इम्प्रेशन खराब हो जाता है। ऐसे में हम उन घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है जिसके जरिए इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Lizard Prevention Tips : घर से तुरंत दूर भाग जाएगी छिपकली, अपनाएं ये शानदार घरेलू नुस्खे

ग्रीन टी (Green Tea)
ग्रीन टी (Green Tea) का यूज अक्सर वजन कम करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह स्किन केयर के लिए भी एक बेहतरीन ट्रीटमेंट है। ऐसा करने के लिए एक कप ग्रीन टी तैयार कर लें और फिर इसमें कॉटन बॉल्स या फिर रूई को डुबोकर चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद फेस वॉश कर लें।

यह भी पढ़ें : Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे

शहद और दालचीनी (Honey and Dalchini)
शहद (Honey) और दालचीनी (Cinnamon) को मिलाकर एक फेसपैक तैयार करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो फोड़े-फुंसियों को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक एक चम्मच शहद और दालचीनी पाउडर को मिक्स कर लें और पीठ पर 15 मिनट तक लगाए रखें।

यह भी पढ़ें : Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)
स्किन के लिए एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) काफी फायदेमंद है, इसी वजह से कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है। पीठ के दानों या फुंसियों को दूर करने के लिए एलोवेरा की पत्ती तोड़ लें और इसका जेल निकालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब ठंडे जेल को एफेक्टेड एरिया में लगाएं और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आखिर में साफ पानी से धो लें।