रायपुर

रायपुर में विजयदशमी से ठीक पहले "रावण बाज़ार" सजता है।


Love Sonkar

1 October 2025

कई परिवारों के लिए यह रावण बनाना और बेचना आय का एक महत्वपूर्ण साधन है।

रायपुर में रावण बाज़ार लगने के बाद पूरे प्रदेश से लोग रावण खरीदने आते हैं।

यह बाज़ार विजयदशमी के अवसर पर लगता है और लोगों को रावण के पुतले उपलब्ध कराता है।

रायपुर के आमापारा और राठौड़ चौक में रावण बाजार सजा हुआ हैं।

बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में यह त्यौहार मनाया जाता है।