Lung Cancer: लगातार बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती जीवन शैली की वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर बीमारियों में से एक है कैंसर। (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
कैंसर भी कई तरह के होते हैं। उनमें से एक फेफड़ों (लंग्स) का कैंसर होता है। इस बीमारी की सबसे चिंताजनक बात यह है कि अक्सर इसका पता देर से चलता है, जिससे इलाज बेहद मुश्किल हो जाता है। इसका प्रमुख कारण धूम्रपान है। (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
जयारोग्य अस्पताल के कैंसर यूनिट में अंचल के साथ दूसरे प्रदेश के कैंसर के मरीज भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते हैं। फेफड़ों का कैंसर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा है। कैंसर यूनिट में इस साल छह महीने में ही 47 मरीज आ चुके हैं।
महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर हो रहा है। इसका कारण यह है कि पुरुष अधिक धूम्रपान करते हैं। धूम्रपान के कारण ही कैंसर के मरीज बढ़ते हैं। वहीं महिलाओं में भी धूल और धुएं के चलते फेफड़ों का कैंसर बढ़ रहा है।
लगातार खांसी, खांसी में खून आना, छाती में दर्द, आवाज में बदलाव, अचानक वजन कम होना। हड्डियों में अत्याधिक दर्द आदि इसके लक्षण हैं।
एचओडी कैंसर यूनिट जेएएच के डॉ अक्षय निगम ने बताया कि, इस समय सबसे ज्यादा लंग्स कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। इसमें शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा आ रहे हैं।