शिक्षा

Top Institutes In India: ये हैं देश का NO. 1 शैक्षणिक संस्थान, इन कोर्सों की होती है पढ़ाई


Anurag Animesh

31 July 2025

देश में अलग-अलग कोर्सों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

अब लगभग सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग संस्थानों में सेशन शुरू होने जा रहा है।

देश में हजारों कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं। जिसमें अलग-अलग कोर्सों की पढ़ाई होती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का टॉप शैक्षणिक संस्थान कौन सा है?

देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान Indian Institute of Technology(IIT) Madras है।

ये कॉलेज B.tech के लिए देश में सबसे बेहतर माना जाता है। साथ ही सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भी ये संस्थान टॉप पर है।

IIT Madras से अलग-अलग स्ट्रीम में बीटेक के साथ-साथ phd, एमटेक, रिसर्च के साथ और भी कई कोर्स कर सकते हैं।