शिक्षा

Top 5 Pharmacy College In India: फार्मेसी के लिए ये हैं देश के टॉप 5 कॉलेज


Anurag Animesh

1 August 2025

मेडिकल के क्षेत्र में आज के समय में बहुत स्कोप हैं। कोरोना के बाद से मेडिकल कुरों की डिमांड बहुत बढ़ी है।

10वीं, 12वीं के बाद कई डिप्लोमा, डिग्री कोर्स हैं, जिसे छात्र आज बहुत कर रहे हैं।

खासकर फार्मेसी और डेंटल जैसे कोर्स भी बहुत प्रचलित हैं। जिसे कई युवा कर रहे हैं।

फार्मेसी में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी किया जा सकता है।

हम आपको nirf ranking की आधार पर देश की टॉप 5 फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट बताने जा रहे हैं।

Rank 1- Jamia Hamdard

Rank 2- National Institute of Pharmaceutical Education and Research Hyderabad

Rank 3- Birla Institute of Technology and Science, Pilani

Rank 4- JSS College of Pharmacy, ooty

Rank 5- Institute of Chemical Technology