नेवई क्षेत्र के कांटेदार पेड़ों पर बया ने घोंसले बनाए।
कांटेदार पेड़ सुरक्षा के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।
बया घास और तिनकों से सुंदर घोंसला बुनती है।
घोंसले मजबूत और टिकाऊ होते हैं।
एक घोंसला बनने में करीब 28 दिन लगते हैं।
यह कारीगरी प्रकृति की सुंदरता का जीवंत उदाहरण है।