US Open : भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, सानिया मिर्जा ओर राजीव राम की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर हुई बाहर
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी अमरीकी ओपन (US Open) में पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। इससे भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इस जोड़ी को यूक्रेन और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में 61 मिनट में 6-3, 3-6, 10-7 से मात दी है। इसके साथ ही सानिया ग्रैंडस्लैम में अभियान समाप्त हो गया। वहीं, भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिच की जोड़ी पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच का मुकाबला करेगी।