10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खास खबर

खरीफ की फसलों की निराई गुड़ाई में जुटी महिला किसान

दूधली @ पत्रिका. बस्सी उपखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के बाद खेतों में खरीफ की फसल अंकुरित होने के बाद किसान निराई गुड़ाई में जुटे हुए हैं। इस बार अच्छी बरात से खेतों में चारों तरफ अच्छी फसल लहरा रही है। फसलों में जरुरी है निराई गुड़ाई -फसलों की निराई गुड़ाई […]

दूधली @ पत्रिका. बस्सी उपखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश के बाद खेतों में खरीफ की फसल अंकुरित होने के बाद किसान निराई गुड़ाई में जुटे हुए हैं। इस बार अच्छी बरात से खेतों में चारों तरफ अच्छी फसल लहरा रही है।

फसलों में जरुरी है निराई गुड़ाई -फसलों की निराई गुड़ाई खरपतवार को हटाने और मिट्टी को ढीला करने के लिए एक एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो पौधों के विकास और उपज के लिए आवश्यक है खरपतवार पौधे होते हैं जो मुख्य फसल के साथ उगते हैं। खरपतवार को काटने के लिए इन दिनों जिधर देखो उधर किसान खेतां में जुटा हुआ है।