10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खास खबर

बस्सी में झमाझम बरसात, अब आफत बनती जा रही है बरसात

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति की बरसात का दौर जारी रहने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बरसात के पानी से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, इससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। जानकारी के अनुसार सुबह से ही आकाश […]

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति की बरसात का दौर जारी रहने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बरसात के पानी से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, इससे लोगों का आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार सुबह से ही आकाश में बादल छाना शुरू हो गया, बारह बजे तक बरसात नहीं हुई, लेकिन इसके बाद में कभी रिमझिम तो कभी मध्यमगति की बरसात शुरू हो गया। इधर ग्रामीण इलाकों में रोज – रोज बरसात होने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। जिन खेतों में पानी भराव हो रहा है, उन खेतों में बाजरे की फसल पीली पड़ने लग गई है।

कई कॉलोनियों में बढ़ने लगी परेशानी…

बस्सी शहर में कई कॉलोनियां ऐसी है, जिनमें रास्ते कच्चे है एवं जिनमें पानी निकासी नहीं हो रही है, वहां पर परेशानी बढ़ गई है। शहर की ऐसी दर्जनों कॉलोनियां है, जिनमें पक्की सड़कें नहीं बनी है और उनमें रास्ते कच्चे ही है, ऐसे में इन रास्तों में पानी भरने से मिट्टी ने दलदल का रूप ले लिया है। वहीं कई कॉलोनियां तो ऐसी है, जिनमें सड़कें तो पक्की है, लेकिन उनमें नालियों में पानी निकासी नहीं होने से वहां भी पानी भरा रहता है। खासकर अस्पताल रोड , रंगोली नगर, कल्याण गंज आदि इलाकों में तो पिछले कई वर्षेां से यही परेशानी आ रही है।

किसानों को सताने लगी फसलों के बचाव की चिंता…

बस्सी इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से खेतों में पानी भराव फसलों में नुकसान पहुंच रहा है। किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से बाजरे की फसलों की निराई- गुढुाई नहीं हो पा रहा है, इससे खेतों में चारा भर गया है। वहीं फसल भी पीली पड़ने लग गई है। इससे फसलोत्पादन पर असर पड़ेगा। (कासं )