10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खास खबर

शहर में 1 रात में चोरी की 10 वारदात, एक मंदिर में हाथ जोड़े, दूसरे में तोड़े ताले

बस्सी@पत्रिका. शहर में चोर ने पुलिस की गश्त को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार रात को 9 दुकानों व 1 मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात कई जगह सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर वारदात के दौरान एक मंदिर के आगे हाथ जोड़ […]

बस्सी@पत्रिका. शहर में चोर ने पुलिस की गश्त को ठेंगा दिखाते हुए बुधवार रात को 9 दुकानों व 1 मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात कई जगह सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर वारदात के दौरान एक मंदिर के आगे हाथ जोड़ कर भी निकलता दिखाई दिया।

इधर एक रात में दस – दस दुकानों व मंदिर के ताले टूटने की वारदात दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। शहर में इन चोरियों की वारदातों का पता दुकानदारों एवं मंदिर के पुजारी को गुरुवार सुबह चला। सूचना पर बस्सी थाना पुलिस ने भी मौकों पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पत्रिका टीम गुरुवार सुबह जब शहर में पीडि़तों के पास पहुंची तो गौर बाजार में तो एक बुजुर्ग महिला की आंखों मं आंसू झलक आए कि उनका काफी जेवरात व दुकान के गल्ले से रुपए चोरी हो गए। ( कासं / नि.स.)

सब्जी मण्डी में पांच दुकानों के टूटे ताले…

शहर के गौर बाजार में सब्जी मण्डी में चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़े। सब्जी मण्डी में दुकान चलाने वाले कजोड़ मल सैनी ने बताया कि उनकी दुकान का ताला तोड़ कर गल्ले में जो रुपए थे, वे चोरी कर लेगए। चोर अपने साथ ताले भी ले गया। इसी प्रकार पूरण मल सैनी ने बताया कि उनकी दुकान का ताला तोड़ कर चोर गल्ले से तीन – चार हजार रुपए चोरी कर ले गए। धर्मराज की दो दुकानों के ताले तोड़ कर गल्ले से रुपए ले गए। उनकी पत्नी ने बताया कि वे बुधवार शाम को दुकान बंद कर घर चले गए, गुरुवार सुबह आकर देखा तो दुकान का शटर तीन ऊंचा था। चोर गल्ले से रुपए व ताला भी लेगया। इसी प्रकार विजय लक्ष्मी ने बताया कि ने बताया कि उनकी दुकान का ताला तोड़ कर गल्ले से रुपए चोरी कर ले गए। मीनाक्षी देवी ने बताया कि चोर उनकी दुकानों का ताला तोड़ कर गल्ले से रुपए चोरी कर ले गए।

न्यू मार्केट में दो दुकानों के ताले तोड़े…

शहर के न्यू मार्केट में झालानी कोस्मेटिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने बताया कि वारदात बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। चोर ने उनकी दो दुकानों के ताले तोड़े। गल्ले में जितने भी रुपए थे वे चोरी कर ले गए, देवताओं की पतडि़या भी ले गया। सुबह सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक चोर नजर आ रहा था।चोर के हाथ में लोहे का सरिया था। सरिए की मदद से ही उसने दुकानों के ताले तोड़े।

छप्परवाड़ में थड़ी का ताला तोड़ा, 25 रुपए चोरी…

शहर के छप्परवाड़ में रामजीलाल शर्मा की थड़ी का ताला तोड़ कर चोर गल्ले में रखे 25 रुपए चोरी कर ले गया और दो गोदामों के तालों की चाबियां ले गया। शर्मा ने बताया कि उनका अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

यहां से शीतल पेय की बोतल चोरी…

शहर के पंचोली मोहल्ले में जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले गौत्तम प्रजापत ने बताया कि उनकी दो दुकानों व गोदाम के ताले तोड़़ कर गल्ले में रखे पैसे व शीतलपेय की बोतलें चुरा लेगया। चोर अकेला ही नजर आ रहा था।

एक मंदिर में हाथ जोड़े, दूसरे में चोरी ….

शहर के भादूका मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर के पुजारीमुरारीभादूका ने बताया कि वह सुबह 4:30 बजे जब मंदिर में पूजा करने आए तो उसे मंदिर के मुख्य द्वार सहित मंदिर के कमरों दरवाजों के ताले टूटे मिले। इस पर उसने हल्ला मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। मंदिर में अन्दर देखा तो मंदिर के गर्भगृह के बाहर लगे चैनल पर लगा ताला सुरक्षित मिला। पुजारी ने बताया कि यदि मंदिर के गर्भगृह का चोर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करते तो मंदिर में बड़ी चोरी हो सकती थीं।