सहारनपुर के नेशनल पब्लिक स्कूल में ‘ताल से ताल मिला’ कार्यक्रम के लिए कंपटीशन हुआ। यहां जूनियर कलाकारों ने जमकर रंग बिखेरे। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने निर्णायक मंडल की मुश्किलें बढ़ा दी। ये पहला राउंड था। अब इस राउंड के पार करने वाले कलाकार दूसरे राउंड में शामिल होंगे।