जयपुर। जेष्ठ कृष्णा अमावस्य, सोमवार को सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री सिद्ध पीठ शनिधाम नवग्रह मंदिर जनता स्टोर, बापुनगर में पं. नारायण गौशिल के सान्निध्य में सुबह शनिदेव का पंचामृत अभिषेक करने के बाद 251 किलो तेल से महातेलाभिषेक किया गया। इसके बाद शनिदेव को शुद्ध स्नान करवा कर नवीन पोशाक धारण करवा कर शृंगार किया गया। शाम को शनिदेव को फूल बंगले में विराजमान कर मनमोहक शृंगार किया गया। इस मौके पर प्रसादी का भी आयोजन किया गया।