Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 18 जून को रायपुर स्थित सीएम हाउस ऑफिस में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट की मीटिंग हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वाेच्च बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) हेतु जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13 (3) में संशोधन करते हुए निर्णय लिया है कि नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग (Police Department) के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकेगी। पहले अनुकम्पा नियुक्ति यथासंभव उसी विभाग या कार्यालय में देने की व्यवस्था थी, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक निधन के पूर्व कार्यरत था।
यह भी पढ़ें : सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर छत्तीसगढ़ सरकार देगी अनुदान