4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रतापगढ़

रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाल दीपक बंजारा के नेतृत्व में रुपए डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 33 हजार रूपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया की प्रार्थी अनिल आंजना निवासी केसुन्दा ने रिपोर्ट दी थी की मेरे […]

प्रतापगढ़ एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने कोतवाल दीपक बंजारा के नेतृत्व में रुपए डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 33 हजार रूपए जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया की प्रार्थी अनिल आंजना निवासी केसुन्दा ने रिपोर्ट दी थी की मेरे मिलने वाले ने बताया की असलम रुपए लेकर डबल करता है। उसने मुझे असलम से मिलवाया तो मुझे असलम ने कहा की कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आप तो मुझे रूपये दो मैं थोडी देर में डबल करके आपको दूंगा। बाद में असलम का फोन आया व मंदसौर रोड निर्माणाधीन बाईपास पर बुलाया। 2 जून को मंदसौर रोड निर्माणाधीन बाईपास पर पांच लाख रुपए लेकर गया। जहां असलम व प्रकाश प्रजापत मिले। जिन्होनें कहा कि आप यही रूको हम अभी आपके पैसे डबल करके लाकर देते है। उसके बाद वे पैसे लेकर फरार हो गए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। एसपी बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी साक्ष्य व आसूचना संकलन कर तलाश कर असलम को पकडकऱ उससे पूछताछ की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से लाख 33 हजार रुपए भी जब्त किए गए। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश जारी है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।