Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

विद्यालय में स्टाफ की कमी, छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा इलाके के राउमावि धारियाखेड़ी के छात्रों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां मांगों को लेकर कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया को ज्ञाापन सौंपा गया। जिसमें विद्यालय में स्टाफ की कमी के बारे में अवगत कराया गया। छात्रों ने कलक्टर से विद्यालय में शिक्षकों की कमी को शीघ्र पूरा करने की […]

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा इलाके के राउमावि धारियाखेड़ी के छात्रों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां मांगों को लेकर कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया को ज्ञाापन सौंपा गया। जिसमें विद्यालय में स्टाफ की कमी के बारे में अवगत कराया गया। छात्रों ने कलक्टर से विद्यालय में शिक्षकों की कमी को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। अन्यथा स्कूल बंद होने की आशंका व्यक्त की है। ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि विद्यालय में 3 से 12 तक की कक्षाएं चलती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से स्टाफ में भारी कमी आई है। पहले, विद्यालय में 8वीं कक्षा तक के लिए कुल 7 शिक्षक थे, लेकिन हाल ही में तीन शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है। इसके बाद, विद्यालय में केवल 4 शिक्षक रह गए हैं, जिनमें से तीन शिक्षक 1 से 12वीं कक्षा तक पढ़ाते थे। अब इन शिक्षकों का भी तबादला हो चुका है। जिसके कारण विद्यालय में पढ़ाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने बताया कि अगर शिक्षकों की कमी को जल्द ही पूरा नहीं किया जाता तो विद्यालय की नियमित पढ़ाई संभव नहीं होगी। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो विद्यालय को बंद करना पड़ सकता है। क्योंकि पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए छात्रों ने कलक्टर से मांग की है कि वे शीघ्र शिक्षक नियुक्ति के लिए आवश्यक कदम उठाएं। ताकि विद्यालय में शिक्षा का काम निर्बाध रूप से जारी रह सके। छात्रों का कहना है कि वे शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहते और इसके लिए वे अपनी आवाज उठाने के लिए मजबूर हुए हैं।

बड़ी खबरें

View All

प्रतापगढ़

राजस्थान न्यूज़