Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल, अमलावद गांव के निकट हुआ हादसा

प्रतापगढ़. निकटवर्ती नीमच रोड स्थित मलावद गांव के पास रविवार रात को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Google source verification

प्रतापगढ़. निकटवर्ती नीमच रोड स्थित मलावद गांव के पास रविवार रात को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक का प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया। वहीं एक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रह हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कोतवाली थाना के जांच अधिकारी मनोहरसिंह ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट खेरोट निवासी मोहनलाल ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहनलाल का भतीजा हीरालाल व आयुष के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गांव खेरोट लौट रहा था। इसी दौरान अमलावद गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई। वहीं, आयुष का उपचार अस्पताल में जारी है। दूसरी बाइक पर सवार भूवरसिया निवासी रोहित बैरागी को गंभीर चोटें आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

बड़ी खबरें

View All

प्रतापगढ़

राजस्थान न्यूज़