Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

नगर परिषद के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह, कई कार्यों के हुए शिलान्यास व लोकार्पण

प्रतापगढ़. शहर के सौंदर्यीकरण के तहत नगर परिषद द्वारा महात्मा गांधी रोड पर स्थित परशुराम चौराहे पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया।

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के सौंदर्यीकरण के तहत नगर परिषद द्वारा महात्मा गांधी रोड पर स्थित परशुराम चौराहे पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किए गए। इस अवसर पर शहर के महात्मा गांधी रोड पर विद्युत निगम एवं जिनिंग फैक्ट्री के पास भगवान परशुराम सर्कल का शिलान्यास किया गया। साथ ही हिंगलाज माता मंदिर के पास बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य और नंदलाल सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण संपन्न हुआ। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि ये विकास कार्य शहर को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले समय में शहर की बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर परिषद अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

प्रतापगढ़

राजस्थान न्यूज़