4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

दिनभर की उमस के बाद शाम को झमाझम

प्रतापगढ़. जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। शहर समेत गांवों में मंगलवार शाम को भी झमाझम बारिश हुई। शाम को हुई तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया। वहीं गत एक सप्ताह से मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अलसुबह से मौसम खुल गया। जिससे किसान वर्ग भी बुवाई […]

प्रतापगढ़. जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। शहर समेत गांवों में मंगलवार शाम को भी झमाझम बारिश हुई। शाम को हुई तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया। वहीं गत एक सप्ताह से मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अलसुबह से मौसम खुल गया। जिससे किसान वर्ग भी बुवाई में जुट गए। लेकिन शाम करीब पांच बजे आसमान काली घटाओं से घिर गया। वहीं तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश का दौर करीब एक घंटे तक चला। बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया। वहीं सडक़ें भी दरिया बन गई। ऐसे में जहां आवागमन में परेशानी हुई। वहीं बारिश के कारण फसलों की बुवाई और अंकुरण नहीं होने की समस्या बढ़ती जा रही है।
खेरोट. क्षेत्र में मंगलवार को उमस के बाद तेज बारिश हुई। जिससे खेतो में पानी भर गया। भारी बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दोपहर बाद किसानों ने सोयाबीन की बुवाई शुरू की थी। शाम को भारी बारिश होने की वजह से बुवाई रोकनी पडी। साथ ही किसान कारूलाल पाटीदार ने बताया कि खरीफ बुवाई का समय निकला जा रहा है। अगर बारिश इसी तरह होती रही हो किसानों को जल्दी आने वाली सोयाबीन की किस्म को बोना पड़ेगा व सोयाबीन का रकबा भी कम होगा। भारी बारिश की वजह से सभी नदी-नालों में पानी आ गया। जिससे तालाबो में जल भराव होने लगा है।