Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा, चार घायल, कार ने आगे चल रही कार को मारी टक्कर

प्रतापगढ़. शहर के हनुमान नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के ओवरटेक के प्रयास में हादसा हो गया। जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए।

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के हनुमान नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के ओवरटेक के प्रयास में हादसा हो गया। जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि दोनों कार मंदसौर से प्रतापगढ़ की ओर आ रही थीं। हनुमान नगर क्षेत्र में पहुंचने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान तेज गति के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी कार ने सामने चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बनी एक दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों कारों को जब्त कर लिया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करना रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

बड़ी खबरें

View All

प्रतापगढ़

राजस्थान न्यूज़