14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाली

प्रदेश के हाल… जेसीबी से बांधकर डम्पर ड्राइवर को दी यातनाएं, नमक पानी छिड़का, देखे Video

ड्राइवर याकूब को रायपुर थाना क्षेत्र के गुडिया में तेजपालसिंह ने रस्सी से जेसीबी के हूड पर बांधकर उलटा लटका दिया। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

पाली

Nagesh Sharma

May 24, 2025

रायपुर मारवाड़ क्षेत्र में बजरी का अवैध कारोबार थम नहीं रहा। यहां बजरी के इस अवैध कारोबार ने कई माफिया पनपा दिए। पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं होने से अब यह माफिया लोगों की जान लेने तक उतारू हो रहे। डम्पर ड्राइवर से जानलेवा मारपीट का मामला सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं ने कड़े शब्दों में कहा कि यह केवल अपराध नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। प्रशासन की निष्क्रियता और भाजपा सरकार की विफलता का वास्तविक आईना है। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी तेजपाल सिंह एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक जेसीबी एवं एक लग्जरी कार जब्त की। तेजपाल के ​खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण पहले से दर्ज बताए।सराधना निवासी डम्पर चालक याकूब काठात सात अप्रेल जयपुर से आ रहा था। इस दौरान तेजपालसिंह, देवा गुर्जर व एक अन्य अजमेर तबीजी पहुंचे। यहां पर याकूब को डम्पर से उतार दिया। डम्पर को लेकर देवा गुर्जर रवाना हुआ। गुडिया मिनी सीमेंट फैक्ट्री में पहुंच गया। फैक्ट्री में तेजपालसिंह ने उसे रस्सी से जेसीबी के हूड पर बांधकर उलटा लटका दिया। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के बाद ड्राइवर याकूब को धमकाया कि इस घटना को लेकर पुलिस व परिवार को जानकारी नहीं देगा। इससे घबराए ड्राइवर ने इस घटना की किसी को जानकारी नहीं दी।