14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाली

प्रदेश के आबूरोड पर लोडिंग वाहन का ब्रेक फेल… मची चीख -पुकार, 22 घायल

प्रदेश के माउंट आबू रोड पर वीर बावसी मंदिर के निकट मोड़ पर चढ़ाई में गुरुवार शाम यात्रियों से भरे लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों सहित करीब 22 यात्री घायल हो गए।

पाली

Nagesh Sharma

May 15, 2025

प्रदेश के माउंट आबू रोड पर वीर बावसी मंदिर के निकट मोड़ पर चढ़ाई में गुरुवार शाम यात्रियों से भरे लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों सहित करीब 22 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान यहां चीख-पुकार मच गई। इस दौरान बैठक में भाग लेने जा रहे सीएमएचओ सिरोही डॉ. दिनेश खराड़ी व सीईओ प्रकाशचंद अग्रवाल हादसा देखकर रुक गए और तत्काल घायलों की मदद में जुटे। दोनों अधिकारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को आबूरोड अस्पताल भिजवाया। साथ ही चिकित्सा टीम को अलर्ट कर तत्काल उपचार के निर्देश दिए।

सवारियों से भरी पिकअप आबूरोड से माउंट आबू की तरफ जा रही थी। पिकअप में करीब 25 जने सवार थे। सभी आबूरोड ब्लॉक के गिरवर गांव क्षेत्र के आदिवासी परिवार के बताए। ये माउंट आबू में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। उस समय मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास मोड़ पर लोडिंग वाहन का ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पलट गई। वाहन में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

सीएमएचओ व सीईओ ने दिखाई मानवता

गुरुवार को राज्यपाल के दौरे की तैयारियों को लेकर माउंट आबू में बैठक थी। जिसमें भाग लेने के लिए जा रहे सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी व जिला परिषद के सीईओ प्रकाशचंद अग्रवाल हादसा देख वहीं रुक गए।

चढ़ाई में हुए ब्रेक फेल, पीछे थी गहरी खाई

सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि यहां चढ़ाई पर लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल हो गए। ऐसे में लोडिंग वाहन लुढकते हुए सड़क पर पलट गया। पीछे की तरफ गहरी खाई थी। गनीमत रही कि वाहन खाई की तरफ नहीं गया।

दुर्घटना में 22 जने घायल

दुर्घटना में गिरवर निवासी दूदाराम, अनकी, रिंकू, प्रकाश, दीती, गमी, धनी, हितेश, नरेश, अशोक, मगीलाल, जना, केली, सोमाराम, प्रकाश, वर्षा, भीकी, हंजा, बसूरा, रिंकु, सरसी, इंदिरा सहित 22 जने घायल हुए। इनमें अधिकांश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।