सिरोही ( पाली). Kirodi Lal Meena Raid News कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा ने सिरोही जिले के स्वरूपगंज में पहुंचकर नकली बायोडीजल इंडस्ट्री पकड़ी। लाइसेंस की आड़ में नकली बायोडीजल बनाकर बेच रहे थे। मौके पर सिरोही जिले के अधिकारी भी पहुंच गए। इस बायोडीजल इंडस्ट्री का लाइसेंस 2020 में जारी किया गया था जो दो साल के लिए था। इसके बाद 3 साल से इंडस्ट्री फर्जी तरीके से संचालित हो रही बताई। प्रारंभिक जानकारी में करोड़ों रुपए के कारोबार का आकलन किया गया। हालांकि अधिकारी मौके पर पूरे मामले की पड़ताल कर रहे। पड़ताल के बाद पूरी तरह से खुलासा होगा। कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इस इंडस्ट्री में मिलावटी ऑइल्स गुजरात से लाया जा रहा। पूरी कार्रवाई के दौरान कृषि अधिकारी मीणा मौजूद।