इंदौर। नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर अनोखी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक दूध सप्लाई करने वाला युवक हेलमेट की जगह दूध के डिब्बे का ढक्कन पहनकर पेट्रोल भरवाता नजर आया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति टू-व्हीलर से दूध की सप्लाई देने आया था और उसने हेलमेट की बजाय दूध के टंकी का ढक्कन पहन रखा था। बावजूद इसके, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसे पेट्रोल भर दिया। यह मामला कमोदिनी इंटरप्राइजेज, भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप (नेमावर रोड, उद्योग नगर) का पाया गया।
कलेक्टर के आदेश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी एसएस व्यास और जूनी इंदौर तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हुआ कि 2 अगस्त को पंप के कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पहने व्यक्ति को पेट्रोल भर दिया।
जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने बीमार होने की बात कहकर पेट्रोल मांगा था। लेकिन मौके पर कोई चिकित्सीय प्रमाण पत्र या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे न ही कर्मचारियों ने दस्तावेजों की जांच की।