पोषण वाटिका को तैयार कराने जिला प्रशासन के द्वारा मनरेगा के अभिशरण से कार्य किया जाएगा जिसे उद्यान विभाग के द्वारा चिन्हांकित स्कूलों और छात्रावासों में बनवाया जाएगा। अभी शुरूआत में उन्हीं छात्रावाओं और स्कूलों को चयन किया गया है जहां सबसे पहले पर्याप्त जगह हो। साथ ही बाउंड्रीवाल की व्यवस्था हो और पानी का इंतजाम हो। ऐसे ही छात्रावासों और स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में जल्द ही पोषण वाटिका बनाने का काम शुरू होगा। उद्यान विभाग के द्वारा अपने नर्सरी में तैयार किए गए फलदार पौधे यहां रोपे जाएंगे।
इस तरह तैयार होगा पोषक वाटिका
स्कूलों और छात्रावासों में पर्याप्त स्थान पर पोषक वाटिका को तैयार किया जाएगा जहां कम से कम 40 पौधे लगाए जाएंगे। हालांकि स्थान के हिसाब से पौधों की संख्या कम-ज्यादा भी हो सकती है। मनरेगा से यह काम होग। पोषक वाटिका तैयार होने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी पौधों को बड़े होने पर ध्यान दिया जाएगा।
जिला प्रशासन की नई पहल
सहायक सचालक उद्यान रंजना माखीजा ने बताया कि जिला प्रशासन ने पोषण वाटिका योजना शुरू की है। इसमें चिन्हांकित छात्रावासों और स्कूलों में पोषक वाटिका तैयार की जाएगी ताकि बच्चों को अपने विद्यालयों में ही अच्छे और ताजे फल प्राप्त हो सके। योजना मनरेगा के अभिशरण से तैयार की जाएगी। स्कूलों और छात्रावासों का चयन किया जा रहा है। फिर पोषण वाटिका तैयार होगी।